देहरादून : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर नैनीताल हाइकोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि सरकार नही चाहती है कि चार धाम यात्रा चले।
हाई कोर्ट लगातार सरकार से चार धाम यात्रा की तैयारियों के बारे में जवाब मांग रहा था, आरटीपीसीआर,एन्टीजन टैस्ट,ऑक्सीजन आईसीयू की व्यवस्था व यात्रियों की संख्या का नियंत्रण ये उच्च न्यायालय की मुख्य चिंताएं थी और इन विषयों पर कोर्ट राज्य सरकार को फटकार भी लगा चुका था कि बावजूद इसके सरकार चार धाम यात्रा की पुख्ता इंतजाम के बारे में कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाई जिसके कारण कोर्ट ने यह निर्णय दिया।
धस्माना ने कहा कि वास्तविकता यह है कि एक तो राज्य सरकार की पूरी तैयारियां नहीं हैं दूसरा चारों धामों में पंडा पुरोहित इस समय सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाये हैं देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर इसलिए सरकार खुद ही चाहती थी कि यात्रा ना हो किन्तु इसका दोष व अपने सर न लेकर हाई कोर्ट का बहाना चाहती थी जो उसको मिल गया।