तस्करों से घूस लेने वाला बीएसएफ कमांडेंट गिरफ्तार
नई दिल्ली में सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल में संवेदनशील भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक कमांडेंट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 45 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि उसने सीमा पर सक्रिय तस्करों से घूस के रूप में यह रकम ली है।
बीएसएफ की 83वीं बटालियन के कमांडेंट जिबू डी मैथ्यू की हुई गिरफ्तारी
सीबीआइ सूत्रों ने बताया, बीएसएफ की 83वीं बटालियन के कमांडेंट जिबू डी मैथ्यू की गिरफ्तारी तब हुई, जब वह शालीमार बाग एक्सप्रेस से अलपुझा रेलवे स्टेशन पर उतरा। गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले के तहत की गई है। मैथ्यू पर तस्करों से रिश्वत लेने का आरोप है।
सूत्रों ने बताया कि एक गवाह के साथ सीबीआइ की टीम एर्नाकुलम जंक्शन से शालीमार बाग एक्सप्रेस में सवार हुई। अलपुझा में कमांडेंट जैसे ही ट्रेन से उतरा, उसे रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों और गवाह की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई।
उसके पास से 2,000 रुपये की 18 और 500 रुपये की 22 गड्डियां बरामद की गईं। उसके पास से कुल 45.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। मैथ्यू ने इन रुपयों को नीले ट्राली बैग में कपड़ों के अंदर छुपा रखा था।