गुजरात में तटरक्षक बल ने 10 पाकिस्तान के नागरिकों को पकड़ा, नाव भी बरामद | Nation One

तटरक्षक बल ने गुजरात के तट पर अरब सागर से पाकिस्तान के 10 नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ में सवार थे।

ये घटना 8 जनवरी की रात की है। एक ऑपरेशन के तहत तटरक्षक बल ने इन्हें धर दबोचा। नाव को फिलहाल पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया हो। इससे पहले गुजरात के तट पर ही पिछले साल सितंबर में एक नाव को पकड़ा गया था। इस पर पाकिस्तान के 12 क्रू मेंबर सवार थे।