सीएम योगी करेंगे बाल सेवा योजना का शुभारंभ, अनाथ बच्चों को मिलेगा लाभ | Nation One
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे लोक भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजधानी के 50 अनाथ बच्चे शामिल होंगे। बता दें कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलों में भी किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि योजना के शुभारंभ के बाद बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिभावक के खाते में राशि भेजी जाएगी। इस आयोजन में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार की राज्य मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी। वहीं राजधानी में कोविड के दौरान अनाथ बच्चों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है।
उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना से मिलेगा यह लाभ
- अनाथ हुए बच्चों को सरकारी बाल देखरेख संस्थाओं में निशुल्क आवास मिलेगा।
- 0-18 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को चार हजार रुपये प्रति माह मिलेगा।
- 11-18 साल के सभी बच्चों की कक्षा 12 वीं तक की निशुल्क शिक्षा।
- कस्तूरबा गांधी बालिका/अटल आवासीय विद्यालयों में और 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष।
- बालिग होने पर लड़कियों के विवाह हेतु 1 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा।
- कक्षा-9 और इससे ऊपर/व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेल व लैपटॉप मिलेगा।
- बालिग होने तक बच्चों की चल-अचल संपत्ति की कानूनी सुरक्षा होगी।