सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर, कुंभ मेले के लिए चल रही योजनाओं का लेगें जायजा
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे। वही मुख्यमंत्री का विमान सुबह 10.05 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरा। वही इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं की शुरुआत करने के साथ कुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। दिन भर के कार्यक्रम के दौरान वह अखाड़ों और शिविरों का भ्रमण भी करेंगे। साथ में संतों संग आयोजन पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: नाहन में अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिरी स्कूल बस, चालक सहित चार बच्चों की मौत, कई घायल
इसके बाद वह सार्वजनिक आवास का उद्घाटन करेंगे। इसी क्रम में उनके सामने स्वच्छता संबंधी वाहनों की परेड होगी। मुख्यमंत्री नाविकों को लाइफ जैकेट वितरित करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक में कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री क्रूज से किला, नैनी ब्रिज आदि स्थलों का अवलोकन करेंगे। इससे पहले वह विश्व सहभागिता क्षेत्र, त्रिवेणी संकुल आदि स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब छह बजे बम्हरौली के लिए रवाना होंगे। वहां से विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।