17 मार्च को डोईवाला में जनसभा करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, कांग्रेस के कई नेता थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

17 मार्च को डोईवाला में जनसभा करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, कांग्रेस के कई नेता थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है तो वही इसी के साथ तारीख का ऐलान होने के बाद अब सायासी घमासान भी तेज होने लगा है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं की दल-बदल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुछ पार्टी के नेता भाजपा से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं तो वही कुछ कांग्रेस से भाजपा का दामन थाम रहे हैं। वही इसी को देखते हुए सूबे के मुखिया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में 17 मार्च को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा सीट पर रेखा आर्य ने ठोकी दावेदारी, सीधे अमित शाह से की मुलाकात

वही के साथ वह सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए जोश भरेगें। वही इस कार्यक्रम में वह कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।हरिद्वार लोकसभा सीट के चुनाव सह संयोजक करण बोहरा ने बताया कि 17 मार्च को डोईवाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज कई कांग्रेसी दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थामेंगे।