वेब स्टोरी

सीएम रावत ने खटीमा गोलीकांड के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि | Nation One
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा गोली कांड के शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है, जिससे प्रदेश का सप्पूर्ण विकास हो सके। हमने पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी एवं पारदर्शिता से कार्य किया है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।

You Might Also Like

Facebook Feed