चकराता में बादल फटने से भारी तबाही, 2 बच्चों समेत 4 लोग लापता | Nation One

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है, कई इलाकों में बारिश के कारण आम जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा है। नैनीताल जिले के भवाली इलाके में एक मकान के गिरने से 2 लोग घायल हो गए तो वहीं उधम सिंह नगर के बाजपुर इलाके में एक मकान के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

वहीं आपको बता दें कि आज सुबह देहरादून के नजदीक चकराता इलाके में बादल फटने की खबर सामने आई है। चकराता तहसील के बिजनु के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है। सुबह बादल फटने से बिजनाड व कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोग लापता है।

लापता लोगों में  मुन्ना दास, विक्रम और दो बालिकाएं शामिल हैं। वहीं कोल्हा गांव के तीन लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही  है। चकराता से एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गयी है।

आज सुबह से ही देहरादून सहित मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में भी लगातार बारिश जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना है। भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई, इसमें नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला और उनके पति जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला घायल हो गए।

सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचसी भेजा गया, बाजपुर  में  केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी स्थित कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर (28) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश (40) निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई।