अमेठी में बच्चों ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा
उत्तरप्रदेश के अमेठी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है । अमेठी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस में परेड के दौरान बच्चों द्वारा उल्टा तिरंगा फहराए जाने की खबर सामने आई है लेकिन बड़ी बात ये है कि वहां मौजूद रहे अधिकारी इस सबसे बेखबर रहे । पूरा वाकया तब हुआ जब एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग व प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी झंडारोहण कर सलामी ले रहे थे । मौके पर राज्य मंत्री ने सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया तो एसपी ने तिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड़ा।
अमेठी में सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों ने तिरंगे को उल्टा लगाकर मैदान में जिले के तमाम सारे अधिकारियों व मंत्रियों के सामने फेरी लगाई लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान फहराए गए उल्टे तिरंगे की तरफ नहीं गया और कार्यक्रम शुरू होकर समाप्ति के कगार पर पहुंचा ही था कि मीडिया की नजर फहराए गए उल्टे तिरंगे पर पड़ गई तो अधिकारियों को इशारा किया गया । इसके बाद एएसपी दयाराम सरोज आनन फानन में दौड़कर पहुंचे और तिरंगे को सीधा किया। इस दौरान एसपी अपनी कैप में कुछ करती हुई व्यस्त देखी गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी ने गणतंत्र दिवस की बधाई समस्त देशवासियों को दी। इसी दौरान मीडिया ने मंत्री जी से राष्ट्रगान व वंदे मातरम सुनाने को कह दिया । इस बात से मंत्री जी पहले तो अचानक सकते में आ गए लेकिन थोड़ी ही देर की काफी कोशिश के बाद एक ही लाइन सुना पाए और धन्यवाद बोल दिया।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट