उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर को जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे की जाएगी। ऐसे में बच्चों में उत्साह और टेंशन दोनों ही देखने को मिल रहा है। कुछ स्टूडेंट्स अपने नतीजों को लेकर चिंता में हैं तो वहीं कुछ रिजल्ट 2020 आने की खुशी में उत्साह में भी हैं।
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को संदेश दिया और उनके लिए अच्छे परिणाम की कामना की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। इसलिए प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
मेरे प्यारे बच्चों,
आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं।
अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2020
आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। स्टडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम इन वेबसाइट्स के साथ ही थर्ड पार्टी वेबसाइट uttar-pradesh.indiaresults.com और examresults.net/up पर भी जाकर चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।