मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी के दिन हम ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं। यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है।
इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपने सर्वोच्च सौंदर्य और निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह बसंत हम सबके जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार लेकर आए, ऐसी मैं कामना करता हूँ।#BasantPanchami #SaraswatiPuja pic.twitter.com/2NosTKZk0M
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2020