Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान, बोली गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर लगे रोक | Nation One
Char Dham Yatra: अगर हम श्रद्धा की बात करें तो कोई भी जाति ने भेदभाव नही किया जा सकता है। फिर चाहे वे हिंदू हो, मुस्लिम हो या कोई ओर ही सही। हम किसी की भी भक्ति की तुलना नही कर सकते है।
लेकिन साध्वी प्राची का चारधाम यात्रा पर एक बयान सामने आया है जिसमे वह चारधाम यात्रा पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगवाना चाहती है।
बता दें कि उन्होने यह अपील उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आगे रखी है।
देखा जाए तो यह मांग पहले भी कई बार उठ चुकी है। लेकिन इस बार बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि चारधाम यात्रा में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
Char Dham Yatra: 3 मई से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा होगी शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि 3 मई से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है।
इसी दौरान बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार पहुंचकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह मांग की है।
बता दें कि साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह दूसरे धर्मों के धार्मिक स्थलों में किसी भी हिन्दू को जाने की अनुमति नहीं होती लेकिन हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर गैर हिंदुओं को जाने दिया जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड सरकार और प्रशासन से मांग करती हुं कि उत्तराखंड के चार धाम यात्रा में गैर हिन्दुओ के प्रवेश पर पाबंदी लगनी चाहिए।
इसे भी पढ़े – The Kashmir Files: फिल्म के लिए फैन ने बहाया खून, अपने खून से बना डाला पोस्टर | Nation One
जिस तरह उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हिंदुत्व के लिए काम कर रही है उसी तरह उत्तराखंड में भी धामी सरकार को हिंदुत्व के लिए कड़े फैसले लेने चाहिए।
अब देखना यह होगा कि क्या यह मांग पूरी होगी।