Champawat Bypoll : CM धामी को हराने के लिए कांग्रेस बना रहा ये प्लान, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Champawat Bypoll

Champawat Bypoll : बीते महीनों राज्य में आयोजित हुए विधानसभा चुनावों में दो ऐसी सीटें थी, जिनकी चर्चा काफी ज्यादा थी। उन दोनों ही सीटों पर एक तरह से बड़ा फेरबदल देखने को मिला। लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा।

इन दोनों ही सीट को हॉट सीट कहा जा रहा था। एक बार फिर उत्तराखंड भर में इस टैग का इस्तेमाल शुरू हो गया है। नई हॉट सीट का दर्जा चंपावत को मिला है। सीएम धामी यहां से उपचुनाव लड़कर विधायक के रूप में सदन जाना चाहते हैं मगर कांग्रेस इसका विपरीत चाहती है।

मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वो बात अलग है कि अभी तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अब कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक प्रत्याशी के चेहरे पर से पर्दा उठ जाएगा।

Champawat Bypoll : 31 मई को होनी है वोटिंग

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि उपचुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। 31 मई को वोटिंग होनी है। इस सीट पर भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम धामी के लिए सीट छोड़ चुके हैं।

अब सारी नजरें कांग्रेस के ऊपर हैं। कांग्रेस मजबूती से लड़ने की बात कर रही है लेकिन ये लड़ाई कितनी मजबूत या कांटे की होगी, ये तो गुरुवार तो प्रत्याशी का पता लगने के बाद ही अंदाजा होगा। बुधवार को भी माहरा ने उपचुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से वार्ता की।

दूरभाष पर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी वार्ता की। करन माहरा का कहना है कि प्रत्याशी सामूहिक रूप से चुना गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी खटीमा की तरह सीएम धामी को चंपावत से भी हराएगी।

यह भी पढ़ें : Facebook: इस लिंक के जरिए हो सकता है FB अकाउंट और पेज Hack, जान लीजिए Hackers की ये ट्रिक| Nation One