सावधान! अगले 48 घंटे इन इलाकों में होगी भारी बर्फबारी और बारिश, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
देहरादून: उत्तराखंड मौैसम विभाग के अनुसार 20 और 21 जनवरी को मौसम फिर से करवट बदल सकता है। मौसम के करवट बदलने से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार है तो वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की भी संभावना जताई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जिससे कई दिनों से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का डंका बजाने उत्तराखंड पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री, विपक्ष पर कसा तंज
मौसम विभाग ने आज 20 और 21 जनवरी को प्रदेश में राजधानी समेत कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चकराता, मसूरी, धनोल्टी के आसपास की पहाड़ियों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। तो वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।