कार को बम से उड़ाया, नौ मरे
मोगादिशू
सोमालिया की राजधानी स्थित एक मशहूर रेस्तरां में आतंकियों ने दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया है। आतंकी सेना की वर्दी में रेस्तरां में घुस आए। लोगों को बंधक बनाने से पहले आतंकवादियों ने एक कार को बम लगाकर उड़ा दिया। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के शिकार ज्यादा लोग युवा थे, जो पिज्जा हाउस में जा रहे थे। उसी समय गाड़ी से विस्फोट हो गया। उसके बाद रेस्तरां के अंदर गोली चलने की आवाज आई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी नूर यासीन ने बताया कि बंदूकधारी सेना की वर्दी में थे। जो लोग बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें बंदूकधारी आतंकियों ने भातर जाने के लिए विवश कर दिया। धमाके से रेस्तरां को काफी नुकसान पहुंचा है। अल शबाब मोगादिशू के हाई प्रोफाइल एरिया जैसे होटल, मिलिट्री चौकियों और प्रेजिडेंशल पैलेस के करीब के इलाकों को निशाना बनाता रहा है। हाल में निर्वाचित सोमालिया की सरकार ने अल शबाब के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन चलाए हैं, संगठन इसका बदला ले रहा है।
अल शबाब पिछले साल अफ्रीका में सबसे खूंखार इस्लामी आतंकवादी संगठन बन गया। इसने 2016 में 4,200 से ज्यादा लोगों की हत्या की। आतंकी संगठन अपने ऊपर हो रहे हमले से बौखला गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अल शबाब के खिलाफ हवाई हमलों समेत विस्तृत ऑपरेशन को मंजूरी देने के बाद सोमालिया के अलावा अमेरिका ने भी इसके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किए हैं।