
#Boycott_BigBoss: क्या सच में बैन होने वाला है BigBoss….!
एक बार फिर बिग बॉस विवादों में घिर चुका है। अभी बिग बॉस के 13वें सीजन को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और लोगों ने इस पर बैन लगाने और इसका बहिष्कार करने की मांग शुरू कर दी है।
लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा…
लोगों ने बिग बॉस पर बैन को लेकर कैंपेन चला दिया है और बिग बॉस पर बैन लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि शो में दिखाए जा रहे सीन के माध्यम से हिंदु संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इस शो में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को…
सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शो में एक मुस्लिम लड़के के साथ हिंदू लड़की को पार्टनर बनाया जा रहा। इसके सहारे शो के द्वारा लव जेहाद को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले ही कंटेस्टेंट्स को अपना एक बेड पार्टनर चुनने के लिए कहा गया था।
#Boycott_BigBoss…
इसके बाद से लोग #Boycott_BigBoss, #जेहादी_बिगबॉस,#जेहाद_फैलाता_bigboss, #bycott_bigboss हैशटैग के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं और बिगबॉस का विरोध कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बिग बॉस के प्रसारण का समर्थन भी कर रहे हैं और इससे हिंदू संस्कृति पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
https://twitter.com/Singhimanshu19/status/1180729681772810240
#जेहादी_बिगबॉस
I did already #Boycott_BigBoss #UnsubscribeColoursTV @PMOIndia pic.twitter.com/weL0vxEQpF— Tej_pratap (@Official7Tej) October 6, 2019