Bollywood News: कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, अब Shahrukh Khan भी हुए संक्रमित | Nation One
Bollywood News: एक बार फिर कोरोना का डर सबको सताने लगा है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
कैटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वहीं शनिवार को कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण होने की खबरें आई थी।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand: हल्द्वानी के Himanshu ने किया CDS में देश टॉप, ये बताया अपनी मेहनत का राज | Nation One
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के बदशाह शाहरुख खान भी कोविड 19 की चपेट में आ गये हैं। पिछले हफ्ते, शाहरुख ने एटली के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान की घोषणा करके प्रशंसकों को हैरान किया।
Bollywood News: Jawan के टीजर ने उड़ाए होश
अभिनेता ने एक टीज़र जारी किया जिसमें उनके चोटिल चेहरे को एक पट्टी में लपेटा गया था। फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। बता दें कि शाहरूक खान के इस लुक से फैंस काफी आकर्षित हुए।
इसे भी पढ़े – IIFA 2022 की Award Ceremony में कृति सेनन को मिला Best Actress का Award, एक्ट्रेस के Gorgeous लुक ने ढ़ाया कहर | Nation One
यह किंग खान फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। फिल्म के टीजर ने फैंस के होश उड़ा दिए। टीजर में किंग खान का स्वैग देखकर सभी दंग रह गए।
वहीं टीजर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। किंग खान का यह लुक, स्टाइल, गेटअप सब कुछ फैंस को इतना गजब लग रहा है कि उन्होनें तारीफो के पुल बांध दिए है।