Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने Rocketry: The Nambi Effect को लेकर की तारीफ, ट्वीटर पर पोस्ट कर कहा कुछ ऐसा | Nation One
Bollywood News: बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है। वहीम इसी बीच आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ काफी सुर्खियां बतौर रही है। साथ ही फिल्म की कमाई काफी बढ़ गई है।
बता दें कि ऋतिक रौशन ने आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की तारीफ की है।
Bollywood News: ऋतिक रौशन ने कहा कुछ ऐसा
ऋतिक रौशन ने सोशल मीडिया पर पोस्च साझा करते हुए लिखा, ‘रॉकेट्री को लेकर काफी अच्छी बातें सुनने को मिल रही है। इसके चलते मुझे डर लग रहा है कि मैं कहीं छूट न जाऊं।
मैं मेरे दोस्त माधवन को लेकर काफी खुश हूं। उन्होंने इस फिल्म में अपनी जान डाल दी है। मैं उनके डायरेक्शनल डेब्यू के लिए उन्हें बधाई देता हूं। साथ ही पूरी टीम को शुभकामनाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और जमकर जलवा बिखेर रही है। ओपनिंग डे पर हिंदी में 75 लाख कमाने वाली ‘रॉकेट्री’ के कारोबार में 100 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी।
Bollywood News: क्या है ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ की कहानी
दरअसल रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है।
यह फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है। अब तक फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म में सिमरन, मीशा घोषाल, रजित कपूर और कार्तिक कुमार भी नजर आएंगे। यह पूरी फिल्म नंबी नारायणन के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने से लेकर उन पर लगे जासूसी के आरोपों और बाद के जीवनकाल पर आधारित है।