Bollywood News: इन दिनों बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ काफी सुर्खियों मे है। बता दें कि ऑफिसियल रिलीज होने से पहले इस फिल्म को एक हाई-प्रोफाइल ऑडियंस के देखने के लिए तैयार की जा रही है।
Bollywood News: अमित शाह के साथ ये मंत्री होंगे शामिल
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन को 1 जून को दिल्ली में सबसे पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखेंगे। साथ ही फिल्म के दर्शकों में कुछ कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ राजनेता और उच्च पदस्थ नौकरशाह भी शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, “फिल्म में – भारत के अंतिम हिंदू शासक सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी है।
अमित शाह जी को इसमें बहुत रुचि है, जिन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि भारतीयों को पृथ्वीराज चौहान जैसे बहादुरों के ऐतिहासिक मूल्य और वीरता के बारे में पता होना चाहिए जिन्होंने लड़ाई लड़ी और मुगल शासक गौरी मुहम्मद को पराजित किया” ।
इसे भी पढ़े – Cyber Attack on SpiceJet: स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुआ Ransomware अटैक, उड़ानें हुईं प्रभावित | Nation One
वहीं फिल्म केबडट की बात करें तो “फिल्म 18 सालों के रिसर्च पर आधारित है। फिल्म पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म हैं, और यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।