Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | Nation One

Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मुहर लगाई जा चुकी है, जिसका ऐलान आज होने वाला है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट तैयार कर ली है। पिछले दिनों जेपी नड्डा के घर अमित शाह ने जाकर काफी घंटों तक चर्चा की थी।

इसके बाद बीते दिन केंद्रीय समिति की बैठक हुई थी, जिसमें नामों पर मुहर लगी थी। ये नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जबकि हार्दिक पटेल को बीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर राधनपुर से चुनाव को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है।

Gujarat Elections : रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट

रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट मिल सकता है। वही, पूर्व सीएम विजय रुपानी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। जबकि पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेन्द्र चूड़ासमा चुनाव नहीं लड़ने वाला है।

आम आदमी पार्टी भी कर चुकी हैं कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बता दें, पिछले दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। आप ने अब तक 130 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

Gujarat Elections : कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल

आप की 11वीं सूची में कथीरिया को सूरत शहर की पाटीदार बहुल वराछा रोड सीट से टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक किशोर कनानी के पास है।

कथीरिया, हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी माने जाते थे, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

Also Read : Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगा मतदान | Nation One