भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की मूर्तियों को धोया

भाजपा ने नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर चैघानपाटा में महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई कर उनका प्लास्टिक की मालाओं से माल्यार्पण किया। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल व महामंत्री रवि रौतेला ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इससे समाज में जनजागरण की अलख जाग्रत हुई है। इसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी व युवाओं की है।

केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से नगर मंडल में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविंद पिलखवाल व महामंत्री रवि रौतेला ने गांधी पार्क से इसकी शुरूआत की। यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को पहले धुला फिर प्लास्टिक की माला से मूर्ति का माल्यार्पण किया। यही क्रम सामने पार्क में लगी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर व समाजसेवी मुंशी हरि प्रसाद टम्टा व पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति की धुलाई कर पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

हम युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरतः पिलखववाल

इस मौके पर जिलाध्यख गोविंद पिलखवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसको हम युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। अभियान के प्रमुख अजीत कार्की ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के 21 मंडलों में आज कई जगहों पर यह स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसमें जनभागीदारी का बहुत बड़ा योगदान है।

इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन लाल टम्टा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अर¨वद बिष्ट, अजय वर्मा, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, तुषारकांत, त्रिलोक लटवाल, मनोज जोशी, पूनम पालीवाल, अशोक कनवाल व आशुतोष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *