किसान से बाइक सवार बदमाशों ने की 49 हजार की लूट, जांच में जुड़ी पुलिस
जांजगीर-चांपा जिले के सक्ति थाना क्षेत्र के ग्राम जाजंग का किसान शिव कुमार गबेल, सक्ती के जिला सहकारी बैंक से रुपए निकालने के बाद, अपने गांव जाजंग जाने के लिए एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर घर जा रहा था। बाइक सवार पेट्रोल टंकी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। इसी दौरान किसान शिव कुमार के हाँथो से बाइक सवार दो बदमाश 49 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
लूट की यह घटना पेट्रोल टंकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। किसान शिव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट