बिहार: सुपौल में रंगीन मिजाज ASI को ग्रामीणों ने महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा-nation one
बिहार के सुपौल में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई.. जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ एएसआई को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले रंगीन मिजाज एएसआई की जमकर पिटाई की इसके बाद कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई. एएसआई पर आरोप है कि घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती की.आपको बता दे घटना सोमवार देर रात की है.. वहीं मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मामले के जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि तत्काल प्रभाव से एएसआई संजय शुक्ल को सस्पेंड कर दिया गया है.. मामले की जांच की जाएगी.. अगर एएसआई दोषी पाया गया तो विभागीय कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि सोमवार रात भीमपुर वार्ड 10 में सामा चकेवा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था.वहां एएसआई पहुंचे और कुछ देर के बाद अपना मोबाइल दूसरे को थमाकर निकल गए.
वहां से सीधे एक महिला के घर में घुसा। शंका होने पर गाँव वाले भी पीछे से घर में घुसे। एएसआई को आपत्तिजनक हालत में देखकर सब हैरान रह गए। थोड़ी ही देर में भीड़ जुट गई। एएसआई की इस हरकत से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उसे पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसे कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई. एसपी ने त्रिवेणीगंज एसडीपीओ को मामले की जांच का जिम्मा सौंप गया है. फिलहाल पुलिस विभाग कुछ भी कहने से बच रही है.