बड़ी खबर : उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा, बाजार दो बजे तक खुलेंगे | Nation One
उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन में कुछ संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी की गई है।
गाइड लाइन में कहा गया है कि राज्य के शहरी इलाके में जरूरी सेवाओं को देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी दुकानें और संस्थान दोपहर 2:00 बजे से बंद किए जाएंगे।
गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि राज्य में हर रविवार को सभी जिलों में कर्फ्यू रहेगा और रात्रि कर्फ्यू का समय शाम 7:00 बजे से सवेरे 5:00 बजे तक कर दिया गया है।
राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही लोगों के लिए राज्य सरकार की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरूरी कर दिया गया है।
हालांकि राज्य में बाहर से आने वाले उत्तराखंड के निवासियों को राज्य सरकार के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और वापसी होम क्वारंटीन होना होगा।