CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार और मॉल्स | Nation One
कोरोना वायरस के दूसरे लहर से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया था, वहीं अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ दिल्ली को ले जाने की घोषणा की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा Odd-Even फार्मूले से बाजार खुलेंगे साथ ही मॉल को भी खोलने की इजाजत दी जाएगी। सीएम केजरीवाल के मुताबिक कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में है, जिसके साथ ही मेट्रो ट्रेन की सेवाओं भी शुरू करने का ऐलान किया है।
कोरोना की दूसरी महामारी से जनसंख्या को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था, कोरोना की दूसरी लहर ने इतनी भयंकर तबाही मचाई कि एक समय ऐसा लगा कि लॉकडाउन भी काफी नहीं है, लेकिन अब टीकाकरण के प्रभाव से धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है।
कोरोना संक्रमितों के दिन-प्रतिदिन घट रहे मामलों ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों का अनलॉक के तरफ ध्यान आकर्षित किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली सहित अब बाकी राज्य भी समय के साथ अनलॉक होंगे। हालांकि सीबीएसई-आईसीएससी सहित देश के बाकी राज्यों ने बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया हुआ है।