Neeraj Chopra के नाम बड़ी उपलब्धि, टोक्यो ओलंपिक के बाद फिर जीता ‘गोल्ड’ | Nation One
Neeraj Chopra : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिर से कमाल कर दिखाया है। नीरज ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।
18 जून को चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह दूरी हासिल की जबकि उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल हो गया। उन्होंने इसके बाद और थ्रो नहीं किया।
Also Read : Nupur Sharma पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली का CM उम्मीदवार घोषित कर सकती है बीजेपी | Nation One
Neeraj Chopra : डायमंड लीग से पहले उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज ने इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत जीता था। इस जीत से 30 जून को स्टॉकहोम में होने वाली डायमंड लीग से पहले उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा।