पुलिस अधीक्षक धवल जायवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता एवं सर्विलांस टीम द्वारा 06 दिसंबर 2021 को कस्बा भरतकूप में शुभलाल की 18 वर्षीय पुत्री कुमारी स्नेहा की आत्महत्या की घटना का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि 06 दिसंबर को कस्बा भरतकूप में 18 वर्षीय कुमारी स्नेहा पुत्री शुभलाल निवासी कस्बा व थाना भरतकूप चित्रकूट द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्बर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गयी थी।
घटना के सम्बन्ध में मृतिका के पिता सुभलाल की तहरीर पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 124/21 धारा 306 भादवि व 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक भरतकूप एवं सर्विलांस टीम को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त मुकदमें की विवेचना से सर्विलांस टीम के सहायता से उक्त मुकदमें में अभियुक्त (1) अंकित पुत्र सुनील मसीह निवासी 294 ई पॉकेट ट्रिपल स्टोरी कांशीराम कॉलोनी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद तथा (2) रवि पुत्र कुंवर पाल निवासी 323 ई पॉकेट ट्रिपल स्टोरी कांशीराम कॉलोनी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद के नाम प्रकाश में आये।
थाना भरतकूप एवं सर्विलांस की टीम द्वारा 06 जनवरी को उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 01 अदद मोबाइल रेडमी के 01 अदद मोबाइल वनप्लस, 01 अदद मोबाइल विवो कंपनी व 01 अदद पेनड्राइव व 1500/रुपये बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मृतिका से 03 दिसंबर से 06 दिसंबर के बीच में अपने मोबाईल पर Airtel Payment Bank के माध्यम से 71000/- रुपये आईफोन दिलवाने के नाम से डलवा लिये थे तथा मोबाइल नहीं दिया गया था।
इसी घटना से क्षुब्ध होकर कुमारी स्नेहा द्वारा आत्महत्या कर ली गयी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम :- प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा, आ0 संतोष कुमार, जमुना प्रसाद, शफीक अहमद, आशीष सिंह(सर्विलांस)