मंगलवार को नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैंक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि आधुनिकीकरण के नाम पर बैंक का निजीकरण किया गया तो वह अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि वह डिजिटाइजेशन के नाम पर निजीकरण तथा कंसल्टेंसी कल्चर का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रिटिशकाल से यह बैंक क्षेत्र के लोगों को सेवा दे रहा है। ऐसे में यदि बैंक का निजीकरण किया जाता है तो इसकी पहचान हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। साथ ही नैनीताल बैंक नाम की संस्था का अस्तित्व हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। इस स्थिति में बैंक का निजीकरण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंक के निजीकरण के विरोध में नैनीताल के साथ ही देहरादून के कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया।
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव को नामांकन
हल्द्वानी में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए तमाम सदस्यों ने नामांकन कराया। मंगलवार को एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान तमाम पदों ने लिए लोगों ने गाजे बाजे के साथ नामांकन कराया।
चुनाव अधिकारी नंदाबल्लभ तिवारी ने बताया कि एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव के को नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव शनिवार 5 मई को रुद्राक्ष बैंकट हाल में संपन्न कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।