बागेश्वर: मुख्यमंत्री ने किया कई सारी योजनाओं का शिलान्यास

बागेश्वर:  सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने जनपद बागेशवर के भ्रमण कार्यक्रम में बागेशवर जिले की 44 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन योजनाओं की लागत एक अरब अठावन करोड़ रूपये है।
इनमें नव निर्मित रोडवेज़ बस स्टेशन, जागेशवर  मंदिर प्रबंध समिति के पोर्टल और कुमाऊं के पहले विद्युत हॉउस, 132/33 केवी स्टेशन का उद्घाटन और लोकार्पण किया है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि बागेशवर में आज रोडवेज़ बस अड्डे का उद्घाटन किया गया, साथ ही कुमाऊँ के पहले नव निर्मित विघुत हाउस का उद्घाटन किया गया है, बिजली की समस्या ग्रामी इलाकों में बहुत कम रहेगी जो लाईनें टूट जाती है उसका भी पता जल्द ही चल पायेगा जिससे मरम्मत का कार्य जल्दी हो पायेगा।
बागेश्वर से हरीश सिंह नगरकोटी की रिपोर्ट