भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद,यात्री परेशान…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अब अपना कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही भारी बाारिश से पहाड़ी क्षेत्रों मे जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध है,जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश ने अब लोगों के मन मे खौफ पैदा कर दिया है। जगह-जगह पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग के अवरूद्ध होने से कई लोग जाम में फंस हुए है। और अभी भी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। बारिश ने कहीं कहीं तो अपना कहर इस कदर बरपा दिया है कि लोगों के घर उजड़ गए है। कुछ लोग तो बेघर हो गए है।
सुबह विष्णु प्रयाग के समीप बोल्डर आने से मार्ग बंद…
मंगलवार की सुबह भी रुक-रुक कर देहरादून, हरिद्वार और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। इसके साथ ही गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में भी हल्की बारिश जारी है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में हाईवे बंद पड़ा है। सुबह विष्णु प्रयाग के समीप बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया था, जिसे बीआरओ द्वारा दोपहर करीब 12 बजे खोल दिया गया। यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में सोमवार से रुक-रुक कर बारिश जारी है। यहां हाईवे अभी भी बंद है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग में भी रात से सुबह तक बारिश जारी है। हेमकुंड यात्रा सुचारु है।