जोशीमठ: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश कही जल भराव है तो कही नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों अब भारी बारिश से जगह-जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही भारी बारिश से भूस्खलन आने के कारण बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी में बंद हो गया है ,जिससे यात्रा बंद हो गई है। जिससे दोनों और से यात्री तथा स्थानीय लोग जाम मे फंसे हुए है।
इसके बाद दोबारा भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर…
इससे पहले चट्टान से भूस्खलन के कारण लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को दूसरे दिन भी सुचारु नहीं हो पाया था। हालांकि सुबह दस बजे हाईवे मात्र एक घंटे के लिए खुला तो जगह-जगह रोके गए तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके बाद दोबारा भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया। यहां काम कर रही मेकाफेरी कंपनी की जेसीबी भी बोल्डर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान पांडुकेश्वर में रोके गए 128 तीर्थयात्री…
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में रविवार शाम तीन बजे से बंद है। यहां चट्टान से रुक-रुककर मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर रहे हैं। मंगलवार को सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर हाईवे खोल दिया गया। इस दौरान पांडुकेश्वर में रोके गए 128 तीर्थयात्री (वाहन से) और 75 तीर्थयात्री तीन किमी पैदल चलकर बदरीनाथ धाम पहुंचे, जबकि बदरीनाथ धाम में रोके गए 188 तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य को भेजा गया।
इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों की…
इसके बाद बारिश होने लगी और सुबह दस बजकर 55 मिनट पर चट्टान से मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों की आवाजाही रोक दी। दोपहर दो बजे बारिश रुकी तो हाईवे से मलबा और बोल्डरों को हटाने का काम शुरू हुआ, लेकिन शाम तीन बजे चट्टान से छिटककर आया एक बोल्डर जेसीबी के ऊपर से गिरा।