IIT दिल्ली में कुत्ता संभालने के लिए चाहिए B.Com, B.Tech डिग्रीधारक | Nation One
नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आईआईटी) दिल्ली में नौकरी के लिए निकाले गए एक विज्ञापन पर हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, आईआईटी दिल्ली में कुत्ता संभालने के लिए एक पोस्ट पर वैकेंसी आई हुई है. चर्चा इस पोस्ट को लेकर आईआईटी, दिल्ली की तरफ से मांगी गई योग्यता और सैलरी को लेकर की जा रही है. नौकरी का जो विज्ञापन निकाला गया है उसमें कुत्ते को संभालने के लिए BA/ B.Com/ B.Tech या इसके समकक अंडरग्रेजुएट डिग्री की योग्यता मांगी गई है.
विज्ञापन में कहा गया है कि यह पूरी तरह कांट्रेक्ट पर आधारित जॉब है. नियुक्त होने वाले व्यक्ति की पोस्टिंग कैंपस के सिक्योरिटी आफिस में की जाएगी. इस नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले की उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष तय की गई है. खास बात यह है कि, इस पद पर वेतनमान 45,000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई है.
आपको बता दें, दिल्ली पुलिस में इसी पद पर नियुक्त होने वाले लोगों को करीब 20 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास अपना चार पहिया वाहन होना जरूरी है ताकि, वो कुत्ते को पशुओं के अस्पताल तक ले जा सके.
इस विज्ञापन के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी शेयर किये जा रहे हैं. विज्ञापन को देखने के बाद कई लोग देश में बेरोजगारी की समस्या को उठा रहे हैं तो कुछ ट्वीटर यूजर्स रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर अलग-अलग अंदाज में तंज भी कस रहे हैं.
इधर सोशल मीडिया पर किरकरी होने के बाद संस्थान के डायरेक्टर वी. रामगोपाल राव ने खुद ट्वीट कर इस पर सफाई देते हुए लिखा है कि, यह एक गलती थी. मैंने जांच की, अगर आप जाब के डिस्क्रिप्शन को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि, उन्हें इस नौकरी के लिए Bachelors in Veterinary Sciences डिग्रीधारकों की तलाश है. गलती से B.Tech तथा अन्य चीजें दूसरे इश्तिहार से कापी होकर वहां छप गई. इंसान गल्तियां करता है.अब छोड़ देते हैं इसे.
आपको बता दें, आवेदनकर्ता के पास पूर्व में कुत्तों का पालन-पोषण करने का अनुभव होना जरूरी है. अभ्यर्थी को वैक्सीनेशन और जरूरी दवाओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.