शुक्रवार को रायवाला पुलिस ने 16 जिंदा कछुओं के साथ तीन युवकों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। युवक जिस कार में कुछवे ले जाए जा रहे थे, उसे पुलिस ने सीज कर दिया है।
रायवाला पुलिस हरिद्वार मार्ग पर मोतीचूर फाटक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार से 16 जिंदा कछुए बरामद किए। पुलिस कार, कछुओं और कार सवार तीन युवकों को रायवाला थाने ले आई।
शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में किया जाएगा पेश
एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि जुल्फकार पुत्र गुलफाम निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती, दयानंद आश्रम ऋषिकेश, रोहित पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी 14 बीघा निकट चीनी गोदाम ऋषिकेश और कमल पुत्र शंकरलाल निवासी आशुतोषनगर, जाटव बस्ती, ऋषिकेश के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत धारा- 9, 39, 48 क, 51 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवकों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रवीण सिंधु, योगेंद्र, वीरेंद्र सिंह और आदेश कुमार शामिल थे।