दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, कही ये बड़ी बात | Nation One
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप और बर्बाता की घटना से एक बार फिर से देश भर में गुस्सा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुद्दे को लेकर अपने रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी ने अब अभनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है जो कि काफी सुर्खियों में आ गया है. अनुष्का ने पोस्ट में बेटे-बेटियों के बीच होने वाले फर्क को लेकर अपने गुस्से को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लड़का होना एक खास हक की तरह है, आखिर ऐसा क्यों है.
अनुष्का ने लिखा कि ‘बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है लेकिन असल में तो यह है कि इस नामनिहाद हक को गलत तरीके से और रूढ़िवादी नज़रिए से देखा जाता है. बल्कि खास हक इस चीज में है कि आप अपने लड़के को सही परवरिश दें ताकि वह लड़कियों की इज्जत करें. हर पैरेंट की समाज के लिए यह जिम्मेदारी बनती है.’
अपने बयान को जारी रखते हुए अनुष्का आगे लिखती हैं, ‘बच्चे का जेंडर आपको विशेषाधिकार या प्रिविलेज या स्टेबिश्ड नहीं बनाता लेकिन यह समाज के लिए आपकी जिम्मेदारी को बताता है कि की आप अपने बेटे को ऐसी परवरिश दें कि एक महिला यहां महफूज़ महसूस करें.’
इससे पहले अनुष्का अपने सोशल मीडिया पर बलरामपुर की घटना पर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, कुछ ही वक्त बीता और हमें एक और वीभत्स रेप के बारे में पता चला. किस दुनिया में ये राक्षस किसी यंग लाइफ के साथ ऐसा करने का सोच सकते हैं.
बता दें उत्तर प्रदेश में हुई इन दो रेप घटनाओं से पूरे देश का गुस्सा सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग पीडि़ता के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. सड़कों पर न्याय के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं एक बार फिर देश में दो और निर्भया के लिए न्याय की मांग कर रहा है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस घिनौनी हरकत से बहुत दुखी हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा के अलावा प्रियंका चोपड़ा,कृति सेनन समेत कई अन्य अभिनेत्रियां इन घटनाओं को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं.