उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला पॉजिटिव, 18 मार्च को दुबई से लौटा था युवक | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध लक्षणों से ग्रसित एक और व्यक्ति का सैम्पल कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। आज राज्य कंट्रौल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार 18 मार्च को दुबई से लौटा एक 21 वर्षीय युवक बुखार के लक्षणों के आधार के साथ श्रीमहंत इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून की ओoपीoडीo में उपचार हेतु गया। अस्पताल ने लक्षणों के आधार पर युवक का सैंम्पल लिया और 26 मार्च को परिक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज की लैब को भेजा गया। युवक के सैम्पल की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हो चुकी है जिसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अन्तर्गत आईoडीoएसoपीo यूनिट से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को उसके घर पर ही आईसोलेशन पर रखा गया है तथा परिवार के सभी चार सदस्यों को भी अलग कर दिया गया है किसी भी सदस्य में संदिग्ध लक्षण नहीं है।
राज्य में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न जनपदों से 104 हैल्प लाईन को निरंतर फोन कॉल्स आ रहे हैं जिसमें कई लोगों द्वारा कोविड-19 को लेकर आशंकित रहने जैसी सूचनाएं भी मिल रही है। इस स्थिति को देखते हुए अपर सचिव, स्वास्थ्य युगल किशोर पंच द्वारा 104 हैल्प लाईन में काउन्सलर्स एवं मनोचिकित्सकों को भी तैनात किए जाने के निर्देश दिए है। ताकि ऐसे लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने का परामर्श दिया जा सके जो अनावश्यक रूप से कोविड-19 को लेकर आशंकित है और भय महसूस कर रहे है।
स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सुझाव एवं परामर्श को लेकर एक एडवाईजरी भी जारी की जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 से नियंत्रण एवं बचाव के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली गई है जिसके अन्तर्गत 20 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, 11837 एन-95 मास्क, 3360 पीoपीoईo किट, 40 इन्फारेड थर्मामिटर, 18 वैनटीलेटर युक्त एम्बुलैन्स तथा 318 वैन्टीलेटर उपलब्ध है। प्रति दिन भेजे जाने वाले सैम्पलों की संख्या में भी निरंतर वृद्धी हो रही है जिसके अनुसार अब औसतन 40 सैम्पल प्रति दिन लैब जांच हेतु भेजे जा रहे है जिनकी संख्या एक दो दिनों के बाद दोगुनी हो जाएगी। सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 2757 आईसोलेशन बैड, 636 आईoसीoयूo बैड, 53 क्वारन्टाईन फैसीलिटी भी तैयार कर दिए गए है।