पौड़ी बस हादसे के बाद उत्तराखंड में एक और हादसा, अनियंत्रित होकर गिरी बस, कई लोग घायल
काठगोदाम: मंगलवार को पौड़ी में हुए बस हादसे के बाद कालाढूंगी भाखड़ा से एक और दर्दनाक हादसे की घटना सामने आ रही है। खबर के मुताबिक बुधवार सुबह को कालाढूंगी भाखड़ा के पास उस समये एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं वहीं सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा दो की स्थति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार में फिर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, तीन लोगों की मौत, 15 यात्री घायल
जानकारी के अनुसार, बस चंडीगढ़ से हल्द्वानी आ रही थी। तभी सुबह लगभग 7 बजे अचानक कालाढूंगी भाखड़ा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।इस घटना से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।