Ankita Bhandari Murder : लापता अंकिता का शव यहां से हुआ बरामद, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Ankita Bhandari Murder : उत्तराखंड के ऋषिकेश में चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है। वहीं परिजनों ने भी अंकिता की बॉडी की पहचान कर ली है।
आरोपियों द्वारा अंकिता की हत्या करने के बाद उसको लापता दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी।
Also Read : Ankita Bhandari Missing Case में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 लोगो को लिया हिरासत में, उगले कई राज | Nation One
Ankita Bhandari Murder : CM धामी ने लिया एक्शन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक ओर जहां पुलिस द्वारा अंकिता की हत्या के लिए भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सामने 3 को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनांत्रा पर रातों रात बुलडोजर चलाकर गिरा दिया, जिससे लोगों ने जमकर धामी के फैसले की तारीफ की और साथ ही इसे न्याय पूर्ण बताया।
Also Read : Ankita Bhandari Murder : चार दिन से लापता अंकिता की हत्या, भाजपा नेता के बेटे समेत तीन गिरफ्तार | Nation One
Ankita Bhandari Murder : गेस्टो को एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दवाब
बता दें कि अंकिता भंडारी इसी रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, अंकिता को वहा महज 20 दिन ही हुए थे, वहीं पुलकित आर्य अंकिता से गेस्टों को एक्स्ट्रा सर्विस देने की बात कही थी और उसके लिए 10,000 देने की बात कही थी जिसे अंकिता ने नामंजूर कर दिया था, जिसके बाद उसने ये सारी बातें अपने एक दोस्त को बताई थी।
अंकिता के माना करने के बाद पुलकित आर्य अपने दोस्त सौरभ के साथ जबरन अंकिता को चिल्ला बैराज की तरफ ले गए जहां अंकिता और पुलकित की जमकर बहस हुई, जिसके बाद पुलकित ने अंकिता को बैराज में धक्का दे दिया।
वहीं काफी खोजबीन के बाद आज अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है और आरोपियों पर आगे कार्रवाई की जा रही है।