पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले हिजबुल आतंकी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। वही इसी के तहत अब पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। मुठभेड़ के बाद अब पूरे इालके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले दो आतंकी थी। जिसमें से एक को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
यह भी पढ़ें: सीएम रावत ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ी आज दिखाएंगे अपना दम
बता दें कि पुलवामा जिले के लिट्टर के चौधरी बाग इलाके से सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी गुजर रही थी, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद सेना का जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी। इससे दोनोें के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली।