झांसी में ट्रेन में नन से बदसलूकी पर अमित शाह का कड़ा रुख – दोषियों को भेजा जाएगा जेल | Nation One
हर तरफ चुनावी शोर है बीजेपी लगातार चुनावी रैलियां कर रही वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी केरल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होने कहा झांसी में केरल की चार नन के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘मैं केरल के लोगों को यह आश्वासन देना चाहूंगा कि इस मामले के दोषियों को यथाशीघ्र न्याय के शिकंजे में लाया जाएगा।’ पार्टी के कांजीरापल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार केजे अल्फोंस ने शाह के समक्ष यह मामला उठाया था। इस सीटे के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 मार्च को दो नन और दो ‘पोस्टुलेंट’ को रेलवे पुलिस ने एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।