अमित शाह ने गांधीनगर के कोलावाडा में ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का किया शुभारंभ | Nation One
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में गांधीनगर के कोलावाडा गांव में ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाह ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन विनिर्माण अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है क्योंकि गुजरात औद्योगिक राज्य है।
उन्होंने कहा कि गुजरात ने कई अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की है और अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से देशभर में ऑक्सीजन निर्माण के लिए सौ संयंत्र लगाने की मंजूरी दी गई है। इनमें से 11 गुजरात में होंगे, जो शीघ्र चालू हो जायेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा है कि गुजरात के गांधीनगर में 12 सौ बिस्तरों का एक और विशेष कोविड अस्पताल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्र में बनाए गए 9 सौ बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का दौरा भी किया।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है की 1200 बेड का दूसरा कोविड समर्पित अस्पताल गांधीनगर के हेलीपेड मैदान में स्थापित किया जायेगा। यह अस्पताल में 600 ICU बेड होंगे। यह अस्पताल DRDO द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित किया जायेगा।
शाह ने कहा की अहमदाबाद में आइसोलेशन केंद्र भी स्थापित किये जायेंगे। प्राथमिक उपचार, दवाई और खाना आदि का खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा, जबकि मरीजो के लिए बेड और अन्य खर्च सम्बंधित संस्थानों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह का आइसोलेशन केंद्र राज्य के अन्य हिस्सों में भी स्थापित किये जायेंगे।
शाह ने कहा की होम आइसोलेट मरीजो के लिए एक टोल फ्री नम्बर के साथ मेडिकल परामर्श सेवा भी शरू की जाएगी। करीब 50 सेवा निवृत विशेषज्ञ डोक्टर इस सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो अगले दो दिन में शुरू हो जाएगी।