अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ये है टिकट की कीमत…

वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार नई दिल्ली से मां वैष्णो देवी, कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ रेलमंत्री पियूष गोयस भी मौजूद रहे।

वंदे भारत एक्सप्रेस यह सफर केवल 8 घंटों में पूरा…

बता दें कि इस समय दिल्ली से कटरा का सफर करने में 12 घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस यह सफर केवल 8 घंटों में पूरा करेगी। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। हरी झंडी दिखाते अमित शाह 22439 नंबर की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलेगी और करीब दोपहर दो बजे कटरा पहुंचेगी। जबकि कटरा से ट्रेन नंबर 22440 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में चेयरकार के लिए टिकट की कीमत 1,620 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास क्लास की टिकट 3,015 रुपये तय की गई है।

इसकी रफतार करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटा…

वंदे मातरम ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशन पर दो- दो मिनट के लिए रूकेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी छह दिन चलेगी। इसकी रफतार करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन एसी, टीवी, ऑटोमेटिक दरवाजे, हाइक्लास पैंट्री और वाशरूम जैसी सुविधाओं से लैस है। अगर बात करें सुरक्षा की तो इसमें पथराव से बचाने के लिए इसमें विशेष खिड़कियां और मवेशियों के कारण ट्रेन के पटरी से उतरने की स्थिति में बचाने के लिए विशेष कैटल गार्ड दिया गया है।

ये भी पढ़ें:देहरादून: गुरमीत कौर हत्याकांड में आरोपी आशीष दोषी करार… हुई उम्रकैद की सजा