Amethi : संदिग्ध परिस्थितीयों में मिला ‘सारस’ का शव, कहीं ये आरिफ वाला तो नहीं | Nation One
Amethi : आरिफ और सारस, ये नाम सिर्फ अमेठी में ही नहीं, पूरे देश में बल्कि ये कहा जाए कि इस समय विश्वस्तर पर चर्चित हो चुका है तो गलत नहीं होगा। इन दोनो की अटूट दोस्ती की मिसाल की लोग दाद देते फिर रहे हैं लेकिन इसी अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव में एक सारस पक्षी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाए जाने से अब दूसरा सारस चर्चा में आ गया।
इसी गांव के प्रत्यक्षदर्शी शीतला ने बताया कि वह खेतों की जा रहा था कि रास्ते में मृत पड़े सारस को देखा तो वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद नफीस ने बताया कि उसे फेसबुक के माध्यम से मृत सारस के बारे में जानकारी मिली थी।
Amethi : सारस के शव को कब्जे में ले लिया
इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। थोड़ी देर में ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच सारस के शव को कब्जे में ले लिया। डॉक्टर को भी मौके पर बुलाया गया।
मौके पर मौजूद वन दरोगा घेर्राऊ गौतम ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से उसे जानकारी मिली थी, मौके पर वह आ चुका है और डॉक्टर भी आ रहे हैं। इसका पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पता चल सकेगा कि इसकी मौत कैसे हुई।
एक तरफ जहां एक जिंदा सारस ने आरिफ को अर्श तक पहुंचा दिया तो वहीं दूसरी तरफ मृत सारस ने वन विभाग को पूरी तरह से हलकान कर रखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि सारस की मौत कैसे हुई।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Also Read : Amethi News: जमीनी विवाद में धारदार हथियार चले, 5 घायलों में 4 की हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर | Nation One