अमेरिका : कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 70 हजार केस आए सामने | Nation One
कोरोना वायरस ने कारण पुरे देश मे लाखों लोगो की जान चली गई है। भारत जहां कोरोना संक्रमितो की सूची में तीसरे स्थान पर है, वही अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमितो के साथ पहले स्थान पर है।
अब तक जहां 24 घंटो मे 20-30 हजार कोरोना केसेज आते थे, वही अमेरिका से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। अमेरिका मे 24 घंटो मे 70 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमितो की पुष्टि हुई है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 3,183,856 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इस वायरस की चपेट में आने से पूरी दुनिया में अब तक 559,481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से इलाज के बाद 6,835,987 मरीज ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़े
बता दे कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो विशेषज्ञ कोरोना की वैश्विक महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए अगले दो दिन चीन की राजधानी बीजिंग में बिताएंगे।
तो वहीं संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि एक पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक महामारी विज्ञानी अपनी यात्रा के दौरान भविष्य के अभियान के लिए काम करेंगे जिसका मकसद यह पता लगाना है कि यह विषाणु पशुओं से मनुष्यों तक कैसे फैला।
नेेशन वन से योगेश वालिया की रिपोर्ट