भदोही में बीच रास्ते में छोड़ गया एंबुलेंस चालक | Nation One

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के बरजी गांव से कोरोना संदिग्ध(22) को लेकर जा रहा चालक एंबुलेंस को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। कुछ लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पर पहुंचने से पहले चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर भी मारी थी, जिससे बंद रेलवे फाटक देखकर लोगों के भय से एंबुलेंस वहीं छोड़कर भाग गया। मौके पर केवल एंबुलेंस देखकर लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और एंबुलेंस में सवार मरीज का ढांढ़स बंधाया। संदिग्ध दिल्ली से शनिवार को अपने गांव पैदल ही लौटा था।

मोढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सुनील यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों का फोन नहीं उठने से दूसरे चालक की व्यवस्था करने में काफी समय लग गया। हालांकि देर रात दूसरी एंबुलेंस मंगाकर मरीज को सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया था।