अब एक जगह टोल टैक्स देंगे अमरनाथ यात्री

जम्मू 


बाबा अमरनाथ की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को जगह-जगह टोल टैक्स देने की जगह एक ही जगह टैक्स देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी यात्रा के आधार शिविर में ही कैंप स्थापित करेगी। लखनपुर से लेकर भवन तक के रास्ते में जितने भी टोल प्लाजा आते हैं, उनका टैक्स यहीं पर ले लिया जाएगा। ऐसा किए जाने से अनावश्यक जाम की स्थिति से बचने में तो मदद मिलेगी ही, सुरक्षा के लिहाज से भी यह कदम महत्वपूर्ण है। पर्यटन विभाग की निदेशक स्मिता सेठी ने कहा कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पर्यटन विभाग पूरी तरह तैयार है। उनकी सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर की दूसरी मंजिल को वातानुकूलित बना दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आधार शिविर में एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। आधार शिविर में 1400 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। दूसरी मंजिल पर गर्मी होने की श्रद्धालु शिकायतें करते थे। इस बार फैसला किया गया कि इसे वातानुकूलित कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को बिस्तर भी मुहैया किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *