शराब कांड: मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे हरीश रावत, सरकार से की मुआवजा की मांग

शराब कांड: मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे हरीश रावत, सरकार से की मुआवजा की मांग

रुड़की: उत्तराखंड और पड़ोसी राज्य यूपी के लिए शुक्रवार का दिन मनहूस साबित रहा। उत्तराखंड के रुड़की और यूपी के सहारनपुर में अवैध शराब के कारण जो मौत का तांडव मचा था जिससे पूरे उत्तराखंड के लोग अभी तक सहमें हुए हैं। बता दें कि दोनों राज्यो में अभी तक अवैध शराब के कारण 78 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर में जहां 20 लोगों की मौत की खबर है, वहीं सहारनपुर में 47 और कुशीनगर में 11 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: जवाहर सुरंग हादसे में लापता पुलिसकर्मी का शव बरामद, अब तक 8 की हो चुकी मौत

वही आज शनिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत जहरीली शराब पीने से मरने वालों के घर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिवारों को मिलकर सांत्वना दी साथ ही सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग सरकार से की। हरीश रावत ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की। वहीं मामले से मचे हाहाकार के बीच जहां 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं डीएम दीपक रावत ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने भी अपने स्तर पर एसपी देहात की अगुआई में एसआइटी गठित की है।