पीएम मोदी पहुंचे Prayagraj, सीएम योगी संग करेंगे गंगा पूजन, पढ़ें | Nation One
Prayagraj : प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुम्भ मेले की शुरुआत होनी है. इस महाआयोजन से ठीक एक महीने पहले आज यानी 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी महाकुम्भ के सकुशल संपन्न होने की कामना के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से गंगा पूजन करेंगे.
यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री महाकुम्भ के सकुशल आयोजन के लिए खुद गंगा पूजन करने संगम की रेती पर पहुंच रहे हैं. पीएम के साथ इस गंगापूजन मे सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शामिल होंगी. गंगा पूजा के साथ ही पीएम मोदी सरकार की तरफ से करवाए गए 7 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी संगम तट पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
महाकुम्भ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आने का अनुमान है. देश दुनिया के कोने-कोने से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के जुटने वाले इस महाआयोजन के सकुशल सम्पन्न होने के लिए मां गंगा से प्रार्थना करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संगम नगरी पहुचेंगे. जहां पर वो त्रिवेणी तट पर गंगा की धारा में बनी जेटी पर बैठकर विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे.
पीएम के साथ गंगापूजन के इस आयोजन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही अखाड़ों के साधु संत और महाकुम्भ मेला के आयोजन से जुड़े अन्य लोग भी शामिल होंगे. प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ के साथ ही हर साल लगने वाले माघ मेले की शुरुआत से पहले उस मेले के सकुशल सम्पन्न होने के लिए मेला प्रशासन और साधु संत मिलकर गंगापूजन करते रहे हैं.
इस पूजा के दौरान आयोजन के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की जाती रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को होने वाली महाकुम्भ के पहले की गंगा पूजन में देश के पीएम के साथ ही इस गंगापूजन मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सूबे के सीएम समेत साधु संत एक साथ मिलकर मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि 2025 का महाकुम्भ सकुशल रूप से सम्पन्न हो.
Prayagraj : पीएम मोदी 12:15 बजे करेंगे गंगा पूजन
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर सवा बारह बजे संगम पर गंगा पूजन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री किले में स्थित अक्षय वट वृक्ष स्थल पर दर्शन करने के साथ ही पूजा पाठ करेंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. जिसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे.
साथ ही दोपहर 2 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और 7 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें प्रयागराज में विकास की आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने सुगम यातायात के लिए तैयार किए गए 10 नए आरओबी फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही स्थायी पक्के घाट और गंगा यमुना के किनारे बनायी गयी रिवर फ्रंट रोड के साथ रेल परियोजनों का लोकार्पण करेंगे.
Prayagraj : बिजली और पानी की परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास
इसके साथ ही पीएम मोदी गंगा नदी को प्रदूषित होने से रोकने के लिए गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को टैप करने, मोड़ने और उस पानी को उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. जिससे गंगा नदी में शहरी नालों का पानी बिना शोधित हुए नहीं जाएगा. इसके साथ ही बिजली और पीने के पानी से जुड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास पीएम के हाथ से होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक दिन के दौरे के दौरान संगम के पास बन रहे अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर के साथ ही भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकापर्ण करेंगे. इन अलग मंदिरों के बाहर कॉरिडोर के बन जाने से श्रद्धालुओं की वहां तक आने जाने के साथ ही दर्शन पूजन करने की राह भी आसान हो जाएगी और वहां का धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा.
Prayagraj : सहायक चैटबॉट का भी होगा शुभारंभ
यही नहीं संगम तट पर होने वाले इस कार्यक्रम से ही प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे. इस चैटबॉट की मदद से महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन होगा और उन्हें मेले से जुड़ी अन्य कार्यक्रमों की नयी जानकारी मिलेगी. शुक्रवार का पीएम मोदी का यह दौरा संगम नगरी के वासियों के लिए विकास की नई गाथा लिखेगा.
महाकुम्भ 2025 के लिए तैयार की गई ये परियोजनाएं प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को नए मंजिल पर ले जाएंगी. विकास के इन कार्यों की मदद से शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
Also Read : News : 400 क्विंटल फूलों से होगा PM Modi का भव्य स्वागत, पढ़ें | Nation One