बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ का जलवा बरकरार, अब तक कमा डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 'केसरी' का जलवा बरकरार, अब तक कमा डाले इतने करोड़

नई दिल्ली: बॉलीवु़ड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। ‘केसरी’ की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने नई जानकारी दी है। उसके मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को करीब 4.25 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: सपा-बसपा के गठबंधन के बाद मायावती के साथ मंच साझा करेंगे मुलायम, इस दिन होगी संयुक्त रैली

‘केसरी’ ने अब तक कुल 110 करोड़ की कमाई कर डाली है। रिलीज के दिन से ही ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने दूसरे वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ और ज्यादा कमाई करेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है।