मुंबई: बॉक्स ऑफ़िस पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 की ज़ोरदार कमाई का सिलसिला जारी है। फ़िल्म पूरे देश में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सबसे अधिक योगदान हिंदी भाषाई संस्करण का रहा है, जिसके दम पर 2.0 ने 7 दिनों में शानदार रकम जमा की है।
यह भी पढ़ें: नए साल से नैनी-दून जनशताब्दी समेत इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव, जानिए नया समय…
बुधवार को 2.0 की रिलीज़ के 7 दिन पूरे हो गये और फ़िल्म ने 10 करोड़ से अधिक जमा किये हैं, जिसके साथ 2.0 के हिंदी वर्ज़न का पहले हफ़्ते का कलेक्शन लगभग 133 करोड़ हो गया है। फ़िल्म ने ₹95 करोड़ के बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। पहले सोमवार को फ़िल्म ने ₹13.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार को भी ज़्यादा गिरावट नहीं आयी और फ़िल्म ने ₹11.50 करोड़ जमा कर लिये। इसके साथ ही 2.0 का 6 दिनों का कलेक्शन ₹122.50 करोड़ हो गया है।