दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वही इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों के अलावा बॉलीवुड की हस्तियां भी लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं। वही अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस बार चुनाव में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि बॉलीवूड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की चर्चा है कि भाजपा द्वारा उन्हें चांदनी लोकचौक सीट से लोकसभा का टिकट थमाया जा सकता है। हालांकि, यहां से अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं, जो केंद्रीय मंत्री भी हैं। वैसे दिल्ली भाजपा के नेता इस मामले पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का गुणगान करने पर गरमाया माहौल, भाजपा और कांग्रेसी नेता में जमकर हुई ‘तू तू-मैं-मैं’
हाल के वर्षों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अक्षय कुमार की नजदीकियां देखी जा रही हैं। कई मौकों में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं।अक्षय कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े मुद्दे शौचालय पर सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बनाकर देशवासियों का भी दिल जीता। देश व सेना को आगे बढ़ाने में अक्षय कुमार का योगदान किसी से छुपा नहीं है।कूचा लंट्टू शाह में बचपन गुजारने वाले अक्षय कुमार का चांदनी चौक से प्रेम जगजाहिर है।चांदनी चौक की बात करते ही वह अपने पुराने दिन में लौट जाते हैं।